बिहार

टीकाकरण से जुड़ी उपलब्धियों में सुधार को लेकर जिले में विशेष अभियान संचालित

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले में खसरा व रूबेला सहित नियमित टीकारण से संबंधित उपलब्धियों में सुधार को लेकर बुधवार को विशेष अभियान का संचालन किया गया। इसे लेकर टीकाकरण मामले में पूर्व से चिह्नित कम आच्छादन वाले इलाकों को चिह्नित करते हुए वहां स्वास्थ्य मेला आयोजित करते हुए जहां स्थानीय ग्रामीणों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई।

वहीं विशेष अभियान संचालित करते हुए बड़ी संख्या में जरूरी टीका से वंचित बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया गया। विशेष अभियान के तहत फारबिसगंज प्रखंड के झिरूआ पछुआरी में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी इनायत खान ने किया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ शुभान अली, एसएमसी यूनिसेफ आदित्य कुमार, एमओआईसी फारबिसगंज आशुतोष कुमार, बीएचएम सईदुर्रजमा सहित संबंधित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

गंभीर रोगों से बच्चों के बचाव में कारगर है टीकाकरण
स्वास्थ्य मेला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी इनायत खान ने कहा कि लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। आम लोगों को इसका बढ़-चढ़ कर लाभ उठाना चाहिये।

टीकाकरण की महत्ता से स्थानीय ग्रामीण को अवगत कराते हुए डीएमने कहा कि टीकाकरण विभिन्न गंभीर संक्रामक बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण का महत्वपूर्ण जरिया है। लिहाजा बच्चों को इन रोगों के प्रभाव से मुक्त रखने के लिये सरकार द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण का इंतजाम किया गया है। अभिभावकों को नियमित समयांतराल पर अपने बच्चों को टीका का निर्धारित डोज लगाना चाहिये। जो उनके स्वस्थ व सेहतमंद जींदगी को मजबूत आधार प्रदान कर सकता है।

टीकाकरण मामले में सुधार का हो रहा प्रयास

Advertisements
Ad 1

सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में खसरा व रूबेला आउटब्रेक का मामला सामने आने के बाद से विभाग सक्रिय होकर एमआर टीका के साथ-साथ नियमित टीकाकरण मामले से जुड़ी उपलब्धियों में सुधार को लेकर प्रयासरत है। इसे लेकर निरंतर अभियान चलाये जा रहे हैं।

एमआर टीका से वंचित बच्चों का सर्वे कर उन्हें टीकाकृत किया जा रहा है। वहीं नियमित टीकाकरण मामले में कम उपलब्धि वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी विशेष गतिविधियां संचालित करते हुए अभिभावकों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करते हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है।

मेला लोगों को उपलब्ध कराई गयी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं

स्वास्थ्य मेला से संबंधित जानकारी देते हुए फारबिसगंज पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि मेला में अलग अलग काउंटर लगाये गये थे। इसमें टीकाकरण, एनसीडी रोगों की स्क्रीनिंग व इलाज सहित टीबी, कालाजार, फाइलेरिया रोगों से संबंधित लोगों तक समुचित जानकारी उपलब्धक कराते हुए रोगियों को उचित चिकित्सकीय परामर्श व जरूरी दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में कुल 72 बच्चों को टीका का निर्धारित डोज लगाया गया। इसमें 33 बच्चों को एमआर टीका का प्रथम व 07 को दूसरे डोज का टीका लगाया गया। तीन सौ से अधिक लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की बात उन्होंने कही।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: