अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिला अंतर्गत आर एस ओपी थाना क्षेत्र के हरियावाड़ा टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की रात सूचना के आधार पर लूटी गई कार सहित 80 लीटर कफ सिरप के साथ दो अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। दबोचे गए व्यक्ति ग्राम गैयारी, वार्ड संख्या-11,थाना अररिया, जिला अररिया निवासी मो० सोएब पिता जलील शाह तथा ग्राम मजगंवा,वार्ड-01,थाना अररिया, जिला अररिया,निवासी मो०आकिब पिता स्व०रईसुद्दीन बताया गया है।
दोनों अपराधी के ऊपर पूर्व के कई मामले में मामला दर्ज है। बता दें कि पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर दोनों अपराधी ने स्वीकारा है कि 2 फरवरी को जोकीहाट में स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एच आर-20जे 8088 के ड्राइवर को चाकू मारकर छीन लिया था। और कार से अवैध रूप से नशीली पदार्थों का कारोबार करता था। इससे पूर्व भी 10 अक्टूबर 2022 को एक भाड़े का टियागो कार को भी इसी प्रकार ड्राइवर को मार कर छीन लिया था। उक्त दोनों आरोपी से पूछताछ के बाद कागजी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है।