बिहार

नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के० सी० सिन्हा को दी जन्मदिन की बधाई

Advertisements
Ad 5

पटना(न्यूज क्राइम 24): टीपीएस कॉलेज के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष सह बिहार मथेमेटिक्सल सोसाइटी के सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ०) कृष्णनंदन प्रसाद एवं टीपीएस कॉलेज के पूर्व छात्र संघ कॉउन्सिल मेंबर सह बिहार प्रदेश छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव चंदन कुमार चंचल ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के० सी० सिन्हा जी को बुके देकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया।

एवं प्रो कृष्णनंदन प्रसाद ने बधाई देते हुए कुलपति से कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय आपके नेतृत्व मे शोध के क्षेत्र में नई उचाई को प्राप्त करेगा और बिहार के सभी विश्वविद्यालय के सत्र नियमित करने मे आपका योगदान अहम है।

Advertisements
Ad 1

वही छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव चंदन कुमार चंचल ने बधाई देते हुए कुलपति महोदय से कहा कि जैसे आपका नाम प्रदेश व देश मे गणित के क्षेत्र में चर्चित है उसी तरह मै आपसे आशा करता हूँ कि आपके नेतृत्व मे नालंदा खुला विश्वविद्यालय एवं बिहार मथेमेटिक्सल सोसाइटी के छात्र भी प्रदेश एवं देश मे बिहार का नाम रौशन करे।

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश

error: