अररिया(रंजीत ठाकुर): बाथनाहा विराटनगर रेल लाइन संचालन के चर्चा के साथ ही नेपाल भारत रेल यात्री परामर्श समिति की एक बैठक विराटनगर के नेपाल पत्रकार महासंघ के सभा हल मे राजेश कुमार शर्मा के अध्यक्षता मे की गयी जिसमे निर्णय किया गया कि प्रदेश एक के पर्यटन तथा संस्कृति मंत्रालय व मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया वही इस बैठक मे सालाहकर राकेश रोशन यादव, महेश साह सवर्णकार, दिलीप कुमार शर्मा, शिवम् मिश्रा, पवन साह, विकास मंडल, किरण राय, अमित राय, लाल चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।