बिहार

पटना के नेपाली नगर में अवैध मकानों पर प्रशासन का चला बुलडोजर

पटना(अजित यादव): पटना के राजीव नगर स्थित अवैध रूप से बसाए गए नेपाली नगर को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन ने आज से अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार सुबह सुबह एक दर्जन से भी अधिक की संख्या में यहां मकानों को तोड़ने के लिए जेसीबी की टीम पहुंच गई। इस दौरान कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों को हटाने के लिए प्रशासन की तरफ से हवाई फायरिंग की भी बात सामने आई है। राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने गए सिटी एसपी का सिर फट गया है. साथ ही गोली लगने की भी सूचना है. राजीव नगर में आवास बोर्ड के नोटिस के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंचे कर्मियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भीड़ को काबू करने के क्रम में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन और नगर निगम पर अपना गुस्सा निकालते हुए सड़क पर आगजनी की। जिसके बाद से यहां स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। बता दें कि डेढ़ माह से नेपाली नगर में बने घरों को खाली कराने की कार्रवाई चल रही है। पटना जिला प्रशासन ने उन्हें घर खाली कराने के लिए नोटिस भी दिया था। लेकिन, इसके बाद भी जगह खाली नहीं किया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से इन मकानों को गिराने की तैयारी की जा रही है। आज एक दर्जन जेसीबी के साथ सीओ, सदर, आवास बोर्ड के अधिकारी पहुंचे हैं।

Advertisements
Ad 1

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: