धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास के रहने वाले दुर्गा रजवार ने कुछ दिन पहले मानवाधिकार सहायता संघ की जिला अध्यक्ष शिल्पी शर्मा और धनबाद बोकारो प्रभारी गौरव शर्मा से कतरास के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी के द्वारा मुलाकात की थी और अपनी बेटी पर ससुराल में हो रहे अत्याचारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि मेरी पुत्री बिना राउत का विवाह 2011 में हल्दी गढ़ हुगली बंगाल के रहने वाले जादव राऊत से हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। विवाह के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन विवाह के कुछ साल बाद जब मेरी बेटी को दो बच्चे हो गए तब वह नशे की आदत के कारण मेरी बेटी के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा।हद तब पार हो गई कि जब वह बार-बार मेरी पुत्री को घर से निकाल दिया करता था। यह आवेदन उनके पिता द्वारा शिल्पी शर्मा और गौरव शर्मा को 27 मई 2022 को मिला था लेकिन 2 जून 2022 को दुर्गा परिवार और उनकी पत्नी दुबारा शिल्पी शर्मा और गौरव शर्मा से मुलाकात कर अपनी पुत्री बीना राऊत पर पिछली रात को उसके पति ने मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया और घर से निकाल दिया रात भर से मेरी पुत्री इसी तरह दूसरे के आवास में रहकर अपनी जान बचाई और अब उसको समझ में नहीं आ पा रहा है वाह सुबह पर क्या करेगी और कहां जाएगी। सारी बातें सुनने के बाद शिल्पी शर्मा और गौरव शर्मा तत्काल ही उसके माता-पिता को लेकर हुगली बंगाल स्थित पहुंच लड़की को सुरक्षित किया और दूसरे दिन लड़के के आवाज में जाकर काफी देर तक मशक्कत करने के बाद समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को राज़ी करवाया और आगे ऐसा ना हो इसके लिए उन दोनों पक्षों से लिखित करवाया। इस कार्य से दोनों पक्षों ने प्रीति शर्मा गौरव शर्मा को धन्यवाद दिया और इसी तरह का कार्य करने के लिए प्रोत्साहन दिया।