धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास के रहने वाले संजय कुमार दास ने अपने ऊपर हो रहे परिवारिक परेशानियों के बारे में मानवाधिकार सहायता संघ की जिला सचिव सावित्री कुमारी से मुलाकात कर उनको सारी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी सुमित्रा देवी से मेरा विवाह 2019 में हुआ था लेकिन विवाह के बाद ही मेरी पत्नी का व्यवहार मेरे और मेरे माता पिता के साथ सही नहीं रहता था। मेरे काफी समझाने के प्रयास के बाद भी मेरी पत्नी का व्यवहार दिन-ब-दिन और खराब होने लगा और हालात और खराब होने लगे जब मेरे ससुराल वालों का भी हस्तक्षेप मेरे परिवार में होने लगा। वह चाहते थे कि मैं अपने माता-पिता से अलग रहा हूं क्योंकि मैं अपने माता-पिता का इकलौता संतान हूं इसलिए यह स्वाभाविक नहीं है कि मैं अपने ससुराल वालों की बात मानु। जब मैंने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने हमारे नजदीकी थाना कतरासगढ़ में जाकर एक झूठा आवेदन देकर मुझे प्रताड़ित किया और रात भर हाजत में गुजारना पड़ा। थाना में लिखित होने के बाद भी मेरी पत्नी को मेरे ससुराल वाले विदा नहीं कर रहे हैं और प्रतिदिन किसी ना किसी बात पर प्रताड़ित कर रहे हैं। सारी बातें सुनने के बाद सावित्री कुमारी ने मानवाधिकार सहायता संघ के जिला अध्यक्ष शिल्पी शर्मा को सारी घटना के बारे में जानकारी दी और संजय कुमार दास को न्याय दिलाने के लिए कहा। सारी बातें सुनने के बाद शिल्पी शर्मा और गौरव शर्मा तत्काल ही संजय कुमार दास के आवास पहुंचकर उनको मदद का भरोसा दिया और जांच के बाद जो भी परेशानी दोनों पक्षों में होगी उसे सुलझाने का प्रयास करेंगी। सारी बातें सुनने के बाद संजय कुमार के पूरे परिवार मैं सावित्री कुमारी और शिल्पी शर्मा पर भरोसा रखा और राहत की सांस ली।