पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): आँगनबाड़ी केंद्र में खाओ-पियो-खेलो कार्यक्रम के तहत राहत सामग्री वितरित. भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को कुछ राहत पहुंचाने के लिए आँगनबाड़ी केंद्रों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच पानी पीने के लिए थर्मस का वितरण किया गया. पटना सिटी वार्ड 66, जजक टोली, डोमखाना स्थित आँगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 97 में वितरण कार्य किया गया. वहीं कार्यक्रम में वरीय समाजसेवी रामजी योगेश, वरीय समाजसेवी संजीव कुमार यादव एवं समाजसेविका अंजू सिंह, प्रदीप काश ने संयुक्त रूप से बच्चों के बीच में थरमस, गेंद, बिस्किट, चॉकलेट आदि सामग्री को वितरित किया. वहीं रामजी योगेश ने कहा कि शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मुहीम का आज चौथा पड़ाव है. वहीं इस मुहीम के तहत सभी आंगनबाड़ी में बाँटने की योजना है. वहीं समाजसेवी संजीव कुमार यादव ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और भीषण गर्मी से निजात दिलाने का यह मुहीम सराहनीय है. वहीं समाजसेविका अंजू सिंह ने कहा कि बच्चों में बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास जरूरी है इसलिए उन्हें खाने-पीने और खेलने का सामान दिया गया है जिसे पाकर बच्चे भी बहुत खुश है. वहीं फाउंडेशन द्वारा सेविका संजू कुमारी और सहायिका आरती देवी को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं अतिथियों का स्वागत शम्मी रोहतगी एवं मंच संचालन अमित खत्री ने किया. इस मौके पर समाजसेवी रामजी योगेश, संजीव कुमार यादव, अंजू सिंह, प्रदीप काश, एडवोकेट शशि भूषण मिश्रा, मिंटू जायसवाल, अमित मंडल, वरुण कसेरा समेत अन्य लोग सक्रिय थे।