पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): मालसलामी थाना क्षेत्र के वुन्देल टोली इलाके से बीते 19 फरवरी से लापता 19 वर्षीय छात्र आर्यन कुमार का शव फतुहां के रेलवे ओभर वृज के नीचे से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही शव मिलने सूचना पर पहुँची फतुहां थाना की पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन की ,वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मंचा हुआ है और सभी का रो-रो का बुरा हाल है। वही परिजनों ने उसके दोस्तों पर आर्यन की हत्या कर शव को रेलवे ओभर वृज के पास फेंके जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि आर्यन का दोस्त शारुख और तूफानी बीते 19 मार्च को घर से बुला कर ले गया था उसके बाद आर्यन घर नही लौटा। परिजनों ने काफी खोज बिन के बाद मालसलामी थाना में गुमसुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया था और आज उसका शव फतुहां से बरामद किया गया है । इस घटना में दोनो दोस्त शारुख और तूफानी सामिल है। परिजनों ने पुलिस से दोनो आरोपी दोस्तो पर कानूनी करबाई की मांग की है।