बिहार

संलाप सामूदायिक बैठक का आयोजन, संलाप जोगबनी के द्वारा किया गया

अररिया(रंजीत ठाकुर): जोगबनी वार्ड-19 भेड़ियारी, नगर परिषद जोगबनी में संलाप सामूदायिक बैठक का आयोजन संलाप जोगबनी के द्वारा किया गया। बैठक में मानव तस्करी, बाल श्रम ,बाल विवाह ,नशा मुक्त भारत अभियान, कोविड-19 वैक्सीन,विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई, बैठक के बाद होली मिलन समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी,क्रार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया और संवोधित करते हुए संजय कुमार ने बताया कि 2011 के जनगणना के अनुसार पूरे देश में 10 .7 प्रतिशत बाल श्रमिक बिहार में आते हैं, और 2011 जनगणना के अनुसार ही सभी राज्यों के 18 वर्ष तक के बच्चों का की संख्या अनुपात सबसे अधिक बिहार में 46 % है , सभी राज्यों के 5 से 14 वर्ष की आयु के बाल मजदूर की दूसरी सबसे बड़ी संख्या में , बाल मजदूरों की संख्या- 78929 जिले में है,और अरबल जिला में बाल मजदूरों की संख्या सबसे कम 5832 है। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे यदि किसी व्यवसाय या प्रक्रियाओं में कार्यरत पाया जाता है। वह बाल मजदूर है और बच्चों से काम करने वाले लोग बाल एवं किशोर श्रम निषेध और विनियमन अधिनियम 1986 के तहत दंड के भागी होंगे।

बाल श्रम , मानव तस्करी,बाल विवाह रोकने के लिए कोई भी व्यक्ति समाज का , कोई भी संस्था फोन के माध्यम से या लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी ,जिला नोडल पदाधिकारी, पुलिस , श्रम अधीक्षक अररिया के पास कर सकते हैं।बाल मजदूरी बच्चों को उनके बचपन ,उनके स्वास्थ्य , शिक्षा से वंचित करता है और यह बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है।

Advertisements
Ad 1

सरकार इसके लिए अपने स्तर पर अपने जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के माध्यम से एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से समय-समय पर समाज को जागरूक करती है और प्रशासनिक कार्रवाई भी करती है ।सरकार के द्वारा उन बच्चों के शैक्षिक पुनर्वास एवं आर्थिक पुनर्वास की भी व्यवस्था है। अभी अररिया जिला में 211 पंचायत है मुखिया के अध्यक्षता में पंचायत बाल संरक्षण समिति का गठन यूनिसेफ़ सी सी एच टी पटना जागरण कल्याण भारती के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है ।आज के सामुदायिक बैठक में आप से अपील है कि अपने बच्चे की सुरक्षा एवं समाज से भी अपील है समाज के बच्चों की सुरक्षा और सरकार के द्वारा बच्चों के हित में जो योजना चलाई जा रही है उसका भी लाभ लें , अभी सरकार ने बच्चों के लिए भी वैक्सीन लेने की व्यवस्था की है , बच्चों में अधिक से अधिक वैक्सीन दिलवाने का प्रयास करें , जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है । आज जहां बैठक हुई है वहां से भारत नेपाल की सीमा मात्र 100 गज की दूरी पर है ,और नेपाल और भारत का जो संबंध है वह बेटी रोटी का संबंध है ,आप लोगों को अधिक सजग एवं जागरूक रहना पड़ेगा,क्योंकि आज के समय में सबसे अच्छा व्यापार मानव तस्करी , बाल श्रमिक , बाल विवाह ,दहेज प्रथा हो गया है। हाल के दिन में जो अध्ययन किया गया है उसे यही जानकारी मिल रही है कि कि बच्चों में नशा करने की लत पड़ रही है खासकर सीमावर्ती क्षेत्र में।

आनलाईन बच्चों को पढाई हो रही हैं ,बच्चे मोबाइल पर किया करते है ,अभिभावकों को जागरूक रहना होगा। सामूदायिक बैठक मै आशुतोष कुमार सिन्हा ,रंजीत कुमार राय ,माधुरी कुमारी , डिंपल कुमारी ,संगीता कुमारी , गीता कुमारी , निखिल निरंजन , नंदन यादव ,रौनक कामत ,प्रमिला देवी , पुष्पा देवी मनोज कुमार यादव मैं भी आप अपने विचार प्रस्तुत किए , एस एस बी भेडियारी प्रभारी अनिल कुमार ने अपने संबोधन में जनमानस से अपील किया कि आप किसी तरह का नशा ना करें आपका जीवन महुमुलय है और एसएसबी दिन रात आपके सुरक्षा के लिए तैयार है आप एसएसबी को और जिला पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें यही आप लोगों से अपील है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: