रांची(न्यूज़ क्राइम 24): रामगढ़ सदर थाना क्षेत्र के मेन रोड पर शनिवार की दोपहर एक मारूति कार का शीशा तोड़कर उच्चकों ने रुपये से भरा बैग उड़ा लिया। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है ।रामगढ़ इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि भदानीनगर नगर ओपी क्षेत्र के चिकोर निवासी रमेश दांगी शनिवार को अपनी मारुति वैगनआर कार जेएच 02 ए एम 2833 से रामगढ़ बैंक ऑफ बड़ौदा से दो लाख 80 हजार रुपये निकाले। वापस लौटने के क्रम में एचडीएफसी बैंक के ठीक विपरीत कार खड़ी की और किसी काम से एचडीएफसी बैंक में गये। इतने में कार के पिछले गेट का शीशा तोड़ उच्चकों ने रुपये चोरी कर लिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है । पुलिस गंभीरता से तफ्तीश में जुटी है ।भुक्तभोगी रमेश दांगी ने बताया कि भुरकुंडा बिरसा चौक मेें लगे हिताची एटीएम में पैसा डालने के लिए 2 लाख 80 हजार निकाले थे।