क्राइमताजा खबरेंबिहार

बाइक सवार बदमाशों ने इंजीनियर के साथ लूटपाट का किया प्रयास!

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के चितकोहरा ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे शिक्षा विभाग के इंजीनियर के साथ लूटपाट का प्रयास किया । इस दौरान इंजीनियर और उनका पुत्र बाइक समेत सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए । घटना के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश फरार होने में सफल हो गए। वही हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़े और सड़क पर गिरे जख्मी इंजीनियर दम्पति और उनके बेटे प्रिंस को उठाया । इसके बाद घटना की जानकारी पीड़ित इंजीनियर ने अपने परिजनों को दिया और प्राथमिक उपचार कराने फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । घटना के बारे में खोजा इमली फुलवारी शरीफ में रहने वाले शिक्षा विभाग में कार्यरत इंजीनियर कमलेश शर्मा ने बताया कि वह पत्नी पुनम और अपने बेटे प्रिंस के साथ हीरो हौंडा स्प्लेंडर बाइक से एक श्राद में शामिल होकर वापस फुलवारी शरीफ लौट रहे थे । उनके बेटे के हाथ में एक ज्वेलरी दुकानदार का हॉल मार्क लगा झोला था । ईसी झोले को देखकर बदमाशों ने ज्वेलरी के लालच में झपट मारी कर दी। चलती बाइक पर झपटमारी से इंजीनियर अपने बेटे व पत्नी के साथ सड़क पर गिरकर काफी दूरी तक घसीटाते चले गए जिससे उनके हाथ व पैर में जख्म हो गया। पत्नी व उनके बेटे को भी चोटे लगी है । उधर बाइक सवार बदमाश झोला लेकर भागने में सफल हो गई । इंजीनियर कमलेश शर्मा ने बताया कि झोला में खाने पीने का सामान था।

Advertisements
Ad 1

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

error: