झारखण्ड

अमन सिंह गैंग के पांच सदस्यों को दबोचा, देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, चार बाइक बरामद!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कोयलांचल में व्यवसायियों से फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में अमन सिंह गैंग के पांच सदस्यों को धनबाद पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार 24 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले कई दिनों से व्यवसायियों को फोन कर धमकी दी जा रही थी. इलाके में कई व्यवसायियों पर रंगदारी मांगे जाने के मामले में पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांगने का मामला।एसएसपी संजीव कुमार और ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया. एएससी मनोज स्वर्गीयार और बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर कतरास थाना प्रभारी रणधीर कुमार और बैंक मोड थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में दल बल के साथ छापामारी की गई. इस छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, चार बाइक बरामद किये हैं. आरोपियों में आशीष गुप्ता, अजय कुमार सिंह, नरवाल शर्मा, राहुल गुप्ता और मुकेश राय शामिल हैं.

Advertisements
Ad 2

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री