धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): बरवाअड्डा के सभारी गांव की रहने वाली महिला ने बरवाअड्डा थाना के दरोगा उदय तिवारी एवं पांच- छह अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है।
अदालत ने मुकदमे को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। अदालत में दायर शिकायत बाद के मुताबिक 10 फरवरी 22 की रात्रि 12:30 बजे वादिनी अपने घर में सोई हुई थी कि अचानक दरोगा उदय तिवारी एवं पांच पुलिसकर्मी उसके घर में दीवार फांद कर घुस गए।विरोध करने पर दरोगा ने उसे गाली गलौज की और उसे जमीन पर पटक दिया तथा उसके साथ मारपीट की शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उदय तिवार ने उसे धमकी दी कि अगर उसके दामाद को बचना है तो 50 हजार भिजवा दें वरना ऐसा केस बनाकर जेल भेजेंगे कि जिंदगी जेल में ही बीत जाएगी ।