बिहार

जहरीली शराब कांड : 12 मौत के सौदागरों सुनीता मैडम अन्य आरोपियों के घरों पर चला बुल्डोजर

नालन्दा(राकेश): सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी पहड़तल्ली मोहल्ले में पिछले महीने जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हो गयी थी। घटना के बाद जिला पर पुलिस प्रशासन द्वारा पहली कार्रवाई करते हुए 19 शराब धंधेबाजों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । जबकि दूसरी बड़ी कार्रवाई करते सभी 19 घरों पर अबैध निर्माण का नोटिश चस्पा कर जबाब मांगा गया था । समय पर उनलोगों के द्वारा मकान संबधी किसी तरह का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर शुक्रवार से उनके घरों पर बुल्डोजर चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी ।

Advertisements
Ad 1

अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में आज इस कांड की मास्टरमाइंड सुनीता मैडम के घरों को तोड़ा जा रहा है । इस कार्रवाई में किसी तरह का कोई परेशानी न हो इसके लिए डीएसपी , डीसीएलआर, सर्किल इंस्पेक्टर , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी । हालांकि शराब कांड के बाद जिला प्रशासन द्वारा इलाके का सर्वे कर करीब 1200 से अधिक लोगों को नोटिस कर जमीन संबंधित कागजातों की मांग की थी। मगर भारी हंगामे के बाद सिर्फ प्रशासन ने जहरीली शराब कांड के आरोपियों के घर को तोड़ने की बात कही गई थी।

Related posts

डीआईजी ने फुलकाहा थाना पहुंचकर कई बिंदुओं पर किये जांच

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

error: