धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): आज बसंत पंचमी का पावन पर्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था। इस दिन विधि- विधान से माता सरस्वती की पूजा- अर्चना की जाती है। मां सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती के मंत्र, आरती और वंदना का पाठ करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. धनबाद, बोकारो, गिरिडीह सहित पूरे राज्य में पूजा की धूम मची है. मूर्तिकारों के यहां से युवक-युवतियां विभिन्न स्कूल-कॉलेज के साथ क्लबो में माता सरस्वती को विराजमान कर पूजा-अर्चना से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.
previous post