धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास मकर सक्रांति के मौके पर दीक्षा महिला मंडल एवं संकल्प महिला समिति के सदस्यों के द्वारा कतरास रेलवे स्टेशन के प्रांगण में शुक्रवार को दीन दुखियों के बीच चूड़ा गुड तिलकुट और तिल के लड्डू का वितरण किया गया. 50 दिन दुखियों के बीच वितरण किया गया.साथ ही कंपनी मुख्यालय के निर्देशानुसार कतरास रेलवे स्टेशन के प्रांगण में 50 दिन दुखियों के बीच कंबल वितरण किया है साथ ही लकड़का गांव स्थित पंचायत भवन में 40 दीन दुखियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर महाप्रबंधक कतरास ए के सिंह, संकल्प महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती तूलिका भूषण, श्रीमती पिंकी गुप्ता, श्रीमती नीलू सिंह श्रीमती नंदिनी शर्मा, शिखा दास आदि उपस्थित थे.