बिहार

गौरीचक में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष जमकर मारपीट फायरिंग, आधा दर्जन घायल, चार गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बाली जनकपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो पक्षों में जमकर मारपीट में आधा दर्जन लोगों को घायल होने की खबर है । इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल हो गया । घटना के वक्त विवादित जमीन पर धान की कटनी हो रही थी । इसी दौरान दूसरा पक्ष पहुंचकर फसल पर अपना कब्जा करने लगा। इस मारपीट में महिलाओं के भी जख्मी होने की खबर है । ग्रामीणों के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए। मारपीट में लाठी-डंडे और इट पत्थरों का भी जमकर इस्तेमाल हुआ । सभी घायल छिपकर अपने अपने स्तर से इलाज कराने में लगे हुए हैं। इधर पुलिस ने घायलों का पता लगाने में जुट गई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । गौरीचक थाना पुलिस का कहना है कि बाली जनकपुर गांव में एक जमीन पर दो पक्षों का दावा है । जिनमे उपेंद्र राम और अजीत कुमार के परिवार वाले एक ही जमीन के प्लॉट पर अपना अपना दावा जता रहा है । जमीन पर धान कटने के दौरान ही दोनों परिवार के लोग मारपीट करने लगे।इस बीच फायरिंग होने की बात कही जा रही है।

Advertisements
Ad 2

हालांकि पुलिस को फायरिंग होने के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है और न ही घटनास्थल से पुलिस को खोखा ही मिला है। थानाध्यक्ष लालमणि दुबे के मुताबिक उपेंद्र राम और अजीत कुमार के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में सिंटू कुमार शुभम कुमार अक्षय कुमार अजीत कुमार उपेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से कागजात और आवेदन देने को कहा है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Related posts

कंप्यूटर सेन्टर में छात्र छात्राएं द्वार आकर्षक रंगोली मनाया

जन सुराज ने लगाया मेगा नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर

सबकी खुशियों वाली दीवाली उत्सव का भव्य आयोजन