जनपद बस्ती अंतर्गत थाना दुबौलिया परिसर में महिलाओं एवं बालिकाओं ने पहुंचकर पुलिस पर अपनी सुरक्षा का विश्वास जताते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी सहित पुलिस जवानों के हाथों में राखी बांध कर मिठाई खिलायी और टीका लगाया। उपस्थित बालिकाओ एवं महिलाओं ने कहा कि हम सब दुबौलिया पुलिस पर विश्वास करते है। दुबोलिया पुलिस हमारी सुरक्षा के लिये हमेशा तैयार रहती है।जैसा कि एक भाई अपनी बहन की सुरक्षा के लिये तैयार रहता है।इसी रिश्ते को मजबूती देने के लिये हम सब अपने पुलिस कर्मी भाई को राखी बांधने आये है।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी द्वारा थाने पर आयी सभी बालिकाओ और महिलाओ को उपहार देते हुये उनकी सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया।साथ ही मिशन शक्ति के सम्बंध में जागरूक किया गया।मौके पर थाना दुबौलिया के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी,उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह,उ0नि0राजेश तिवारी,हेड का0 रामाज्ञा यादव,हे0 का0दीपक गोविन्द राव, का0 शिवबन्ध,का0आमिर अली का0इंद्रपाल प्रजापति का0शेषनाथ यादव,का0अनिल यादव,का0 विशाल सोनी, का0 रामगोविंद बिंद सहित सभी पुलिस स्टाप उपस्थित रहे।।
