भरौली(सजंय कुमार तिवारी): दोस्तों के साथ बाढ़ के पानी में नहाते समय डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। नितीश ठाकुर पुत्र स्व जंगबहादुर ठाकुर निवासी ग्राम बघौना, थाना नरही अपने डेरे पर गया था। वहाँ गंगा में आई बाढ़ का पानी पहुचा हुआ है। शुबह लगभग 11 बजे उसके दो तीन दोस्त आ गए और वहीं बाढ़ के पानी में नहाने लगे, अचानक नितीश गहरे पानी में डूबने लगा, साथ नहा रहे दोस्तों ने हल्ला किया तो लोग पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. घटना स्थल पर चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार ने पहुँच कर पंचायतनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजवा दिया।
previous post
next post