तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): एएसआईं हरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी रात करीब आठ बजे दतारपु र दाना मंडी के पास गश्त कर रही थी तो एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा कर्फ्यू के बावजूद यह व्यक्ति घूम रहा था पुलिस पार्टी ने शक होने पर इसे रोका तथा तलाशी लेने पर इस व्यक्ति से 110 पाबन्दी शुदा कैप्सूल्स प्रोवों न स्पास प्लस रिकवर हुए इस व्यक्ति ने पूछ ताश करने पर अपना नाम तरसेम लाल उर्फ भुल्ला पुत्र रत्तन चन्द वासी दतार पुर बताया इस के खिलाफ एन डी पी एस ए कट 22/61/85 के तहत मामला दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है ।उधर हाजीपुर पुलिस ने भी हंद वाल इलाके में अपनी गशत के दौरान एक युवक को पकड़ा जिस से 19 ग्राम नशीला पाउडर मिला है ए एस आईं जगजीत सिंह व पवन कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम रोक्की पुत्र खरेती लाल वासी सांड पुर तलवाड़ा है इस के खिलाफ मामला दर्ज करके कारवाई शुरू की गई है।