ताजा खबरेंबिहार

बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कूचला, मौत!

मनेर(आनंद मोहन): रविवार को मनेर थाना क्षेत्र के महिनांवा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल डाला जिससे घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज विमल कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। जो मृतक व्यक्ति प्राइवेट डॉक्टर का काम करता था वह दानापुर से मनेर आ रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल डाला। वहीं घटना में एक अन्य घायल भी है जिसका इलाज जारी है। घटना स्थल से ट्रक चालक भागने में सफल रहा.

Advertisements
Ad 1

मोटरसाइकिल सवार दूसरा व्यक्ति घायल है जो स्थानीय लोगों ने निजी क्लीनिक में कराया भर्ती जिसका इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान मनेर थाना के शेरपुर के मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिससे कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर मनेर थानाध्यक्ष आलोक कुमार अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रक एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक चालक को गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: