फुलवारीशरीफ(अजित यादव): सोमवार को फुलवारीशरीफ के ईसापुर से पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम के खिलाफ भाकपा माले ने प्रधानमंत्री व पेट्रोल मंत्री का पुतला दहन व मार्च निकाला और शहिद भगत सिंह चैक पर पुतला दहन किया गया । साधु सरन प्रसाद ने कहा कि 19 लाख रोजगार के सवाल पर के लिए 1 मार्च को छात्र नौजवान विधान सभा का घेराव करगा और फुलवारी के नौजवान से अपील किया कि पटना गांधी मैदान से मार्च करते हुए विधान सभा धेर कर सरकार से मांगा करे गे भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने कहा कि देश के जनता पहले से ही महगाइ से परेशान है और मोदी सरकार में पहले से महंगाई से जनता त्राहिमाम है और उपर से पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम बढ़ाने का फैसला जनता के खिलाफ है पुंजी पती के पक्ष में है । जनता को महगाइ के आग में झोक दिया है इसलिए हम मांग करते है कि महंगाई पर रोक लगाए और किसान विरोधी कानून वापस ले । इसके अलावा सभी नौजवान को रोजगार देने की गरांटी करे सरकार नहीं तो बिहार के किसान मजदूर छात्र नौजवान 3 मार्च को विधान सभा घेराव करेगे। इस मौके पर देवी लाल पासवान, इनकलावी नौजवान सभा के नेता समेत अन्य लोग मौजुद थे।