ताजा खबरेंबिहार

पटना में किसानों का चल रहा प्रदर्शन, लाठीचार्ज!

पटना: देश के लगभग सभी हिस्सों में किसान का आंदोलन जारी है. इसी क्रम आज राजधानी पटना में भी लोग सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया साथ ही नारेबाजी भी की. किसान महासभा ने पटना में राजभवन मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई है. किसान महासभा के सैंकड़ो लोगों की पुलिस से झड़प हुई. समर्थन के सैकड़ों लोगों ने गांधी मैदान में लगाई गई बैरिकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ रहे है. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोक झोंक शुरू हो गई. प्रदर्शन और राजभवन मार्च के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने डाकबंगला चौराहे को सील कर दिया था साथ ही हुए प्रदर्शनकारियों को आगे जाने की इजाजत नहीं दी है. इस दौरान डाकबंगला पर लाठी चार्ज कर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है. पटना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ये नोंकझोंक जारी है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: