बिहार

कारखाना में लगी भीषण आग!

पटनासिटी: मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में एक मैट्रेस ( फोम) बनाने वाला कारखाना में अचानक भीषण आग लग गई। बही आगलगी की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची फायर की तीन यूनिट। जहाँ फायर विग्रेड के जवानों ने बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। ज्वलनसिल पदार्थ होने के कारण आग की लपटें तेज थी ।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

जिसके कारण लगभग 7 लाख रुपये की सम्पत्ति जल कर खाक हो गया। कारखाना के मालिक आदिश हुसैन ने बताया कि कारखाना बंद था। और खाना खाने के लिए घर गया हुआ था। अचानक कारखाना में आग लग गया आग गई। हालांकि की आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं हो सका है।।

Related posts

महापौर सीता साहू का दो साल का कार्यकाल पूरा, महामहिम राज्यपाल द्वारा दी गई शुभकामनाएं

जिलाधिकारी ने की लोक शिकायत निवारण एवं आरटीपीएस की समीक्षा

सिंचाई विभाग के खिलाफ किसानों का विरोध, 100 एकड़ से ज्यादा खेत में लगी फसल बर्बाद