क्राइमताजा खबरेंबिहार

एसएसबी जवानों ने तस्करी कर नेपाल ले जा रहे सामान को किया जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार!

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी एवं तेलियारी बीओपी के जवानों ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से नाका लगाकर एएसआई चंदन सिंह के नेतृत्व में दिनांक 27 नवम्बर, शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे बॉर्डर पिलर संख्या 180/20 टिकुलिया बस्ती के समीप भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर तस्करों द्वारा मोटर पार्ट्स,दवाइयां, रेडीमेड कपड़े आदि साइकिल पर लादकर नेपाल की ओर ले जा रहा था।शक होने पर जवानों ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो रॉयल एनफील्ड बाइक का पार्ट्स,ऑटो पार्ट्स,अलग अलग प्रकार की दवाइयां,रेडीमेड टी शर्ट,रेडीमेड कुर्ती,सलवार कुर्ती सेट आदि पाया गया।जवानों ने 5 साईकिलों सहित उपरोक्त सामग्रियों को जप्त कर लिया।वहीं मौके से पांच तस्करों को भी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया।
जप्त किए गए सामग्रियों में रॉयल इनफील्ड बाइक पार्ट्स,ऑटो पार्ट्स, अलग-अलग प्रकार की दवाएं,रेडीमेड टी-शर्ट 325 पीस, कुर्ती 17 पीस सलवार कुर्ती सेट 27 पीस शामिल है,जिनका अनुमानित बाजार मूल्य करीब ₹4,54,000 आका गया है.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

गिरफ्तार हुआ तस्कर हरिलाल यादव,पिता लालबहादुर यादव,मोहम्मद वकील अंसारी, पिता मोहम्मद हुसैन अंसारी एवं अर्जुन कुमार यादव,पिता-भोगी यादव,सभी टिकुलिया बस्ती,वार्ड संख्या-10,थाना जोगबनी जिला-अररिया का निवासी बताया जाता है।जबकि ईश्वरचंद शर्मा,पिता गोविंद शर्मा एवं रामबली पासवान पिता जगदीश पासवान दोनों दरैया बस्ती वार्ड संख्या 10,जिला-मोरंग (नेपाल ) का निवासी बताया जाता है. इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि जप्त सभी सामग्रियों एवं गिरफ्तार किए गए पांचों तस्करों की कागजी कार्रवाई के बाद कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द किया जाना है. छुट्टी होने के कारण आज उन्हें सुपुर्द नहीं किया जा सका।

Related posts

पटनासिटी के नई सड़क में खस्ताहाल नाली के कारण कार धंसी

अररिया जिले में महिला संवाद का आज 30 वां दिन महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छे संकेत

वर्षों से लंबित अपनी मांगों के समर्थन में संघ ने माननीय मंत्री को ज्ञापन सोंपा

error: