मनेर(आनंद मोहन): बदलते मौसम आधुनिक होती हुई दुनिया भौतिकवादी युग , किसी भी व्यक्ति में सहनशक्ति की क्षीन्नता, आज लोगों को किस ओर ले जा रहा है। किसी भी व्यक्ति में आज बर्दाश्त करने की शक्ति घटती जा रही है। जिसका नतीजा यह हो रहा है कि समाज में आए दिन आत्महत्या व खुदकुशी की संख्या बढ़ती जा रही है।
ऐसी ही एक घटना मनेर प्रखंड के बलुआ गांव की है। जहां एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर गले में फंदा डाल फांसी पर झूल गया और आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाला युवक श्याम बिहारी राम का 35 वर्षीय पुत्र कन्हैया राम था। कन्हैया राम परिवारिक के कलह से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।
घटना की सूचना मिलने पर मनेर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मनेर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या है कि आत्महत्या। वही ग्रामीणों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।