अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड के मानिकपुर पंचायत वार्ड-14 के पूर्व सैनिक खगेंद्र यादव के 98 बर्षीय मां लक्ष्मी देवी पति स्वर्गीय सुदीम लाल यादव की बुधवार की अलहे सुबह 03:24 बजे गांव में ली अंतिम सांस । जिससे परिजनों सहित गांव में शौक की लहर है।लक्ष्मी देवी अपने पीछे सात पुत्र दो पुत्री छोड़ गई। सभी विवाहित है।
पूर्व सैनिक खगेंद्र यादव ने कहा मां के प्रेरणा से ही मैं भारत के सिपाही बना और देश की सेवा करते रहे। सीमा पर कठिन परिस्थिति में भी मां हमारे साथ हमेशा ताकत बनकर खड़ी रही। उन्होंने कहा उन्हीं के प्रेरणा से सभी भाई बहन पढ़ लिखकर सुखी संपन्न अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वहीं परिजनों को सांत्वना देने लोगों की भीड़ लगी हुई है साथ लोग अंतिम यात्रा में जाने की तैयारी भी कर रहे हैं। सैनिक ने कहा मां उम्र के हिसाब से बीमार चल रही थी और आज अचानक तबीयत बिगड़ गई और हम सब को छोड़ चले गए।
