फुलवारी शरीफ, अजित : पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के फुलवारी शरीफ विधानसभा मे फुलवारी शरीफ प्रखंड और पुनपुन प्रखंड के कुल 595 मतदान केदो पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. शाम 5:00 बजे तक करीब 56% तक मतदान की सूचना मिली. देर शाम इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के वेबसाइट पर पाटलिपुत्र लोकसभा सीट में कुल 56.91% मतदान होने की जानकारी दी गई.
सुबह में मतदान शुरू होने के समय 7:00 से लेकर करीब 3 घंटे तक अधिकांश मतदान केदो पर तेजी से मतदान होता रहा और लंबी-लंबी लाइनों में मतदाता खड़े होकर अपनी बड़ी का इंतजार करते हैं और मतदान किया. कोई दोपहर में मतदान की गति धीमी हो गई और धूप और मौसम में उमस को लेकर मतदान केंद्र पर इक्का दुक्का मतदाता आते रहे और मतदान धीरे-धीरे चलता रहा. दोपहर बाद मतदान केंद्र पर एक बार फिर से वीरू करने लगी और मतदान में तेजी दिखाई दिया. 3:00 से 5:00 के बीच तेजी से मतदान हुआ. कोई मतदान केदो पर समय 6:00 के बाद तक भी मतदान करने की कतार लगी रही.
वही सुबह के समय 2 घंटा तक हुए मतदान के दौरान कई मतदान केदो पर ईवीएम मशीन है जवाब दे गई कहीं भी मशीन खराब हुआ. ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिलते टेक्निकल सेल पहुंचे और ठीक करने मे लगे. कहीं आधा घंटा तो कहीं एक घंटा तो कहीं 15 मिनट तक मतदान बाधित हुआ. फुलवारी शरीफ हाई स्कूल परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर के करीब आधा दर्जन मतदान केदो पर भी कई बार मतदान के दौरान ईवीएम मशीन खराब हुआ. इतना ही नहीं यहां किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र संख्या अंकित नहीं किया गया था जिससे मतदाता एक बूथ से दूसरे बूथ पर भटकते रहे. यहां कहीं मतदाता हेल्पलाइन देश लगा लोग बैठे थे लेकिन वह हाथी के दांत के समान दिखाई दिया. महिलाएं और बुजुर्ग मतदाताओं को काफी परेशानियां हुई जिन्हें यह समझ नहीं आ रहा था वह किन से पूछे कि उनका मतदान केंद्र कौन है.
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में दो घंटा यानी 7:00 बजे से 9:00 तक इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 12. 39 प्रतिशत मतदान हुआ. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की कुल छह विधानसभा क्षेत्र में कई मशीन खराब होने की सूचना के अलावा कोई बड़ी अप्रिय घटना की की खबर नहीं है शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होता रहा है. कई जगहों पर धीमी गति से मतदान को लेकर शिकायत की गई.
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में संकुल संसाधन केंद्र में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 104 पर सुबह शुरुआत में दोनों ईवीएम मशीन खराब थे जिससे वहां काफी देर से मतदान बाधित रहा.
करीब आधा घंटा देर से यहाँ शुरू हुआ मतदान जिसे लेकर मतदाताओं का गुस्सा चरम पर रहा. सूबह मे आठ बजे मतदान केंद्र संख्या 104 का मशीन ख़राब हो गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौसा सामुदायिक केंद्र एवं चलंत मतदान केंद्र कल 11 मतदान केंद्र पर सुबह से लंबी-लंबी लाइन भारी संख्या में मतदाताओं उत्साह देखते ही बन रहा था. यहां के लोकल बाय आई एम आई एम से प्रत्याशी फारूक राजा मैदान में है.प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 120 में 15 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रहने से मतदान बाधित हुआ . सहायक निर्वाचि पदाधिकारी अमलेंदु कुमार सिंह के अनुसार जिन मतदान केदो पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत मिली उसे तुरंत टेक्निकल टीम को भेजकर दुरुस्त कर लिया गया. कहीं से भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है. हर जगह शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान जारी है
वही फुलवारी शरीफ के ग्रामीण इलाके जानीपुर भूसौला दानापुर गोनपुरा आलमपुर कुरकुरी परसा बाजार सकराईचा धारराय चक सुईथा पुनपुन सुरक्षा बांध का इलाका शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का गवाह बना. वही एडिशनल एसपी फुलवारी शरीफ विक्रम सेहाग थाना अध्यक्ष सफीर आलम रामकृष्ण नगर परसा बाजार जानीपुर बेउर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मतदान केदो का ज्यादा लेते रहे.