बिहार

दानापुर में दिनदहाड़े जवेलरी शॉप से 50 लाख की लूट, ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

दानापुर, आनंद मोहन। दानापुर थाना अंतर्गत सगुना मोड के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे सगुना-खगौल रोड स्थित “जीवा ज्वेलरी शॉप” में ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने 50 लाख रुपये की लूट की। इसमें 40 लाख रुपये की हीरे और सोने की ज्वेलरी तथा 26 हजार रुपये नकद शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले दो बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में पहुंचे।

उन्होंने ज्वेलरी देखने के बहाने स्टाफ से सोने की अंगूठी दिखाई देने को कहा। पहले उन्होंने छोटी अंगूठियां देखीं और फिर बड़ी अंगूठी दिखाने को कहा। इसके बाद एक बदमाश ने कहा कि वह अपनी भाभी को बुलाकर लाता है। वह बाहर निकला और कुछ ही मिनटों में 4-5 और बदमाशों को लेकर वापस आया। इसके बाद सभी बदमाशों ने पिस्टल निकालकर ज्वेलरी शॉप के कर्मचारियों को धमकाया और सोने-हीरे की ज्वेलरी को जबरन अपने बैग में भरने लगे। उन्होंने वहां रखी चांदी की ज्वेलरी भी उठाने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ ने बताया कि यह केवल सिल्वर है, जिसके बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी खगौल रोड की तरफ फरार हो गए। इस लूट की पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर, सेल टीम, टेक्निकल टीम सहित कई थानों की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

Advertisements
Ad 1

पुलिस को आशंका है कि यह लूट किसी संगठित गिरोह का काम हो सकता है। फिलहाल शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस ज्वेलरी शॉप में लूट हुई, वह पुलिस चौकी से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद बदमाशों ने निडर होकर इस वारदात को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए। इससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पटना में हाल के दिनों में लूट, डकैती और गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यह घटना भी दर्शाती है कि अपराधी कितने बेखौफ हो गए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस ज्वेलरी शॉप के बाहर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की गहन जांच कर रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझाएगी और अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: