बिहार

एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए एडमिट

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना एम्स में सोमवार को पटना, उतर प्रदेश, समेत 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एडमिट किया गया है। इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पत्रकारनगर मुन्ना चक के 58 वर्षीय मनोज कुमार, गर्दनीबाग कि 45 वर्षीय उषा देवी, उत्तर प्रदेश के 73 वर्षीय वृजभुषण सिंह वघेल, फुलवारीशरीफ के हारून नगर निवासी 84 वर्षीय शमीम अहमद जबकि कंकड़बाग कि 67 वर्षीय शकुंतला देवी कि मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 27 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमे पटना के सबसे ज्यादा 24 लोगो समेत मुंगेर, भोजपुर, सारण, समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 13 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं सोमवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 290 मरीजों का इलाज चल रहा था।

Advertisements
Ad 2

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन