गया(अरुणजय प्रजापति): गया में कोरोना वायरस फिर से अपना पांव पसारने लगा है। वहीं, इसके संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग रेस में है। गया जिले के डुमरिया क्षेत्र से मंगलवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
सभी आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव होने की बात सामने आई है. इसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. बता दे कि जिले में टोटल संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है। इसमें अधिकांश गंभीर नहीं हैं,
लेकिन तमाम एहतियात बरतते हुए उनका इलाज किया जा रहा है. संक्रमित पाए गए लोगों में खासी-बुखार के लक्षण मिले है. ये संक्रमित गया जिले के ही रहने वाले हैं. गया जिले के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के सभी रहने वाले हैं.
सिविल सर्जन रंजन सिंह ने बताया कि गया जिले में कोरोना जांच को बढ़ाया गया है. इसी क्रम में डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच की गई, जिसे लेकर सोमवार को दर्जन भर लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया था. मंगलवार को इसकी रिपोर्ट आई है,
जिसमें पांच पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को आइसोलेट किया गया है. हालांकि इनमें से किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है. सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. बताया कि इससे पहले एयरपोर्ट पर हुई जांच में 12 विदेशी पॉजिटिव मिले थे और अब 5 गया के रहने वाले संक्रमित मिले हैं. इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।