बिहार

खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू

नालंदा, राकेश। पटना बख्तियारपुर छठ पूजा व्रतधारी ने शनिवार की शाम खरना कर 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया है। रविवार को डूबते हुए सूरज भगवान को अर्घ दिया जाता है तत्पश्चात सोमवार को सुबह मैं उगते हुए सूरज को दूसरा अघ्र्य दिया जाता है । छठ महापर्व में उगते एवं सूर्य डूबते सूर्य को अघ्य दिया जाता है यह पर्व शुद्धता का प्रतीक है । व्रतियों ने हर्षो उल्लास के साथ किया खरना। क्षेत्र के सभी घाट लीप पोत साफ सफाई तथा तरह तरह के लाइटों से घाट दुलहन की तरह सजी हुई है। बख्तियारपुर बाजारों में खूब चहल पहल देखने को मिली ।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

बाजारों में फलों की दुकान एवं पूजन सामग्री का मेला लगा रहा। खरना के दिन व्रतधारी पूजा कर खरना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं तत्पश्चात वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी जगह छठ पूजा की गीत गूंजती नजर आय,तथा छठ पर्व की गीत से माहौल भक्तिमय हुआ । इस मौके पर रंजीत कुमार अजय चंद्रवंशी अनिता देवी मुन्ना कुमार सौरभ कुमार अनीता देवी काजल देवी निर्जला देवी गोरका कुमार अंजली दीपा राकेश उर्फ जोनी पत्रकार दर्जनों लोग खरना का प्रसाद खाने में उपस्थित थे

Related posts

358वें प्रकाश उत्सव की तैयारी: चौक थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

News Crime 24 Desk

पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, देखिये सूची

News Crime 24 Desk

खबर का असर-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने 6 करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर की सड़क एक बर्ष में जर्जर