नालंदा, राकेश। पटना बख्तियारपुर छठ पूजा व्रतधारी ने शनिवार की शाम खरना कर 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया है। रविवार को डूबते हुए सूरज भगवान को अर्घ दिया जाता है तत्पश्चात सोमवार को सुबह मैं उगते हुए सूरज को दूसरा अघ्र्य दिया जाता है । छठ महापर्व में उगते एवं सूर्य डूबते सूर्य को अघ्य दिया जाता है यह पर्व शुद्धता का प्रतीक है । व्रतियों ने हर्षो उल्लास के साथ किया खरना। क्षेत्र के सभी घाट लीप पोत साफ सफाई तथा तरह तरह के लाइटों से घाट दुलहन की तरह सजी हुई है। बख्तियारपुर बाजारों में खूब चहल पहल देखने को मिली ।
बाजारों में फलों की दुकान एवं पूजन सामग्री का मेला लगा रहा। खरना के दिन व्रतधारी पूजा कर खरना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं तत्पश्चात वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी जगह छठ पूजा की गीत गूंजती नजर आय,तथा छठ पर्व की गीत से माहौल भक्तिमय हुआ । इस मौके पर रंजीत कुमार अजय चंद्रवंशी अनिता देवी मुन्ना कुमार सौरभ कुमार अनीता देवी काजल देवी निर्जला देवी गोरका कुमार अंजली दीपा राकेश उर्फ जोनी पत्रकार दर्जनों लोग खरना का प्रसाद खाने में उपस्थित थे