क्राइमझारखण्डताजा खबरें

लूट मामले के तीन अपराधी गिरफ्तार!

धनबाद: पिछले दिनों मनियाडीह थाना क्षेत्र में हाइवा लूट की घटना घटी थी. पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने दो हाइवा के साथ 3 अपराधी को गिरफ्तार किया है।लूट की दो वारदात सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि 19 नवंबर की रात को मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछुआरा जंगल में दो मुहानी के पास पांच से छह अज्ञात अपराधियों ने हाइवा चालक और खलासी से मोबाइल लूट लिया था. दूसरी घटना मानियाडीह थाना क्षेत्र के माधोजोरा पहाड़ पर हाइवा की लूट हुई थी, जिसमें चालक से रुपये और मोबाइल भी अपराधियों ने लूट लिए थे.

Advertisements
Ad 2

मोटरसाइकिल से मिला सुराग-

वारदात में उपयोग की गई बाइक की विस्तृत जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जामताड़ा में छापेमारी की. यहां से पुलिस ने सादिक अंसारी को गिरफ्तार किया. सादिक की निशानदेही पर दो अन्य अपराधी शाहिद अंसारी और आफताब अंसारी को क्रमशः बाघमारा और बलियायपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से लूटी गई दो हाइवा को बरामद किया गया है।

Related posts

आयुर्वेद यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न लोगों का इलाज

संपतचक बाजार में गोपालपुर थाना के बगल में स्थित केनरा बैंक के एटीएम में चोरी

शिक्षक महिला प्रशिक्षु के छात्रावास में घुसा मेंस का कर्मचारी युवक, सीसीटीवी से हुआ गिरफ्तार!