अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर से बेला एसएसबी के जवानों ने कार्रवाई करते हुए 14 किलो,500 ग्राम गांजा के साथ दो नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी 56 वीं बटालियन बेला के असिस्टेंट कमांडेंट दीपक कुमार ने बताया कि दो संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारतीय क्षेत्र में एक झोला लेकर आ रहा था। ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर थैला फेंक कर भागने लगे। एसएसबी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए खदेड़ कर दोनों तस्कर को पकड़ लिया। जब थैला खोलकर तलाशी की गई तो 14.5 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गाजा वह गिरफ्तार तस्कर का कागजी कार्रवाई करते हुए बसमतिया ओपी पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं बसमतिया थाना अध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के चक्रघाटी,जिला – सुनसरी निवासी संगम मगर,उम्र 24 वर्ष, पिता-रामबहादुर तथा दूसरा हसनपुर जिला-भोजपुर,नेपाल निवासी सरोज शिवा, उम्र-24 वर्ष के रूप में कर ली गई है। दोनों नेपाली तस्कर मामला दर्ज कर शनिवार 25 फरवरी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। बताते चलें कि कुछ दिनों से इस क्षेत्र में गांजा एवं नशीली पदार्थों की तस्करी जोरों पर है। बीते दिनों 56वीं वाहिनी एवं 45 वीं बटालियन बीरपुर के द्वारा भी गुप्त सूचना के आधार पर 8 क्विंटल गाजा बरामद किया गया था। जिसको लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी के वरीय अधिकारियों के द्वारा नजर बनाए हुए है।
गांजा के तस्करी के सिलसिले में सूचना के आधार पर एसएसबी 56वीं वाहिनी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम बथनाहा 20 फरवरी को जांच में गए हुए थे। जांच करने के क्रम में तस्करों से झड़प हुई थी जिसमें श्री विक्रम को गोली लगने की मामला सामने आया था। घटना के बाद से ही एसएसबी जवान भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बरत रही है। हर आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर बनाई हुई है। सीमा क्षेत्र के सभी बॉर्डर पर एसएसबी जवानों के द्वारा आने जाने वाले लोगों का बारीकी से तलाशी लिया जा रहा है।