क्राइमबिहार

राजधानी में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट

बिहटा, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार में डबल इंजन की सरकार है। लोकसभा चुनाव की बीच बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, पटना पुलिस अपराध के सवालों में कटघरे में खड़ी है। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पटना के बिहटा – मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से दिनदहाड़े 14 लाख की लूट की घटना सामने आई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, बैंक में घुसकर कर्मी और ग्राहकों को बाथरूम में बंद किया गया। फिर 14 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया। दिनदहाड़े इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के गस्ती पर सवाल खड़ा किया है। डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहटा थाना क्षेत्र का है घटना के संबंध में पुलिस के अनुसार बैंक से 14 लाख रुपए की लूट का मामला प्रकाश में आया है।

Advertisements
Ad 2

घटना दिन के 11:00 बजे की है। पुलिस ने बताया कि बिहटा – मनेर रोड में एक माइक्रोफाइनेंस बैंक में हथियार का भाई दिखा कर अपराधियों द्वारा 14 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया पुलिस के अनुसार चार की संख्या में अपराधी बैंक में प्रवेश करके और हथियार के नोक पर घटना का अंजाम दिया पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Related posts

थोक विक्रेता अशोक हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की ज़ब्ती!

एसएसबी जवानों ने कार से गाजा के साथ एक तस्कर को धरदबोचा

अनियंत्रित शुगर की वजह से बढ़ जाती है गर्भावस्था से जुड़ी चुनौतियां