नई दिल्ली

130 महिलाओं ने सामूहिक निर्णय लेकर द केरला स्टोरी मूवी देखी हिनू महाजन

दिल्ली(न्यूज क्राइम 24): समाजसेवी एवम एडवोकेट हिनू महाजन ने हमेशा समाज के प्रति समर्पित रहने वाली जिनका जितना भी शब्द कहा जाए वो कम ही होगा अपनी पूरी जिंदगी समाज में समर्पित रहती लोगो को समय समय पर जागृत करती रहती चाहे समाज में किसी तरह का वर्क हो जिससे समाज की जनता को राहत मिले या किसी के साथ अत्याचार हो वो हमेशा सभी के साथ खड़ी रहती कभी भी पीछे नहीं हटती आज यही कारण की हिनू जी की लोकप्रियता भी कम नही है।इनका विचार भी उत्तम है

Advertisements
Ad 1

आजतक जितना भी कार्य की उसका इतना भी तारीफ किया जाए तो भी कम है और काज जो समाज के लिए जो एक दिशा दिखाने का कार्य किया जो देखने लायक है आज आप को बता दे की हिनू जी ने 130 महिलाओं ने सामूहिक निर्णय लेकर ने द केरला स्टोरी मूवी देखी, सभी महिलाएं ने इस प्रेरणा पूर्ण मूवी का आनंद लिया एवं साथ में सभी महिलाएं फिल्म में दर्शाई गई सच्चाई से भावुक भी हो गई थी।हिनू महाजन ने सभी बहनों का दिल से धन्यवाद कि उन्होंने कहा कि समय निकाला और मूवी को सार्थक तरीके से देखा ।और खास तो मैं मोनिका पंत जी का भी धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालकर महिलाओं को जागरूक किया।

Related posts

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

एनडीए सरकार का बजट 2025 आर्थिक विकास में मील का पत्थर : चिराग पासवान

दूध हुआ सस्ता: अमूल ने घटाए दाम, अब मिलेगा राहत भरा स्वाद

error: