फुलवारीशरीफ(अजित यादव): नगर के ईसापुर नहर पर इस्लामिया उर्दू मिडिल स्कूल के पूर्व गार्ड स्व मो० जमालू का दस वर्षीय मन्दबुद्धि बालक डबलू इसी माह के 3 जनवरी से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। बालक के परिजन उसे अपने स्तर से खोजबीन कर थक चुके है। कई लोग बालक को खोजबीन करने में लगे हैं इसके बावजूद उसका कोई आता पता नही चल पाने से सभी बेहाल है। काफी तंगहाली और और आर्थिक रूप से अत्यंत गरीबी में बमुश्किल गुजर बसर कर रहे परिजनों ने बालक डब्लू के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर इन मोबाइल नम्बरों पर 8051672608, 8544183941 पर संपर्क करने की अपील की है।