गया(अरुणजय प्रजापति): चोर डूमरिया प्रखंड में तांडव मचा रहे है। कब क्या चीज चोरी हो जाय कहना मुश्किल है। कभी कृषि विभाग में काम करने वाले मोटर की तो कभी ईट भट्टा पर से तार व बल्ब।
इस सप्ताह में ही रविवार को डूमरिया प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों मोटर की चोरी हो गई है।जिसमे कुछ लोगो के मोटर भी ग्रामीण ने एक कवाब की दुकान से बरामद की थी।जिसकी सूचना पर मैगरा थाना पहुँच कर छानबीन में पता चला कि मोटर चोरी की गई बरामद हुआ है।
वही ताजा मामला सोमवार की रात की है जो डूमरिया-पटना स्टेट हाइवे पर बसा लोंदा-बेनिनगर गांव के समीप अंकिता खाद दुकान की है जहाँ से बीती रात में छड़ व खाद की चोर की है।साथ मे सीसीटीवी को भी तार को काट दिया। भदवर थाना क्षेत्र के लोंदा-बेनिनगर गांव के पास अंकिता खाद भंडार से 10 किउंटल छड़ व आधा दर्जन खाद बोरी की हुई चोरी।पीड़ित जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि दो दिन पहले ही 10 किउंटल छड़ आया था।
जो कि लोंदा-बेनिनगर के समीप गांव मेरा गोदाम व दुकान है।जिसमे रखा गया था।आज सुबह मंगलवार को अपने दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का सटर के ताला व गोदाम के ताला टूटा है।जिसकी सूचना भदवर पुलिस को दी गई।जिसके बाद भदवर थाना प्रभारी शम्भू प्रसाद ने घटनास्थल पर जांच की।
