झारखण्ड

हेमंत सरकार के एक #वर्ष पूरे होने पर जिलास्तरीय समारोह!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): आगामी 29 दिसंबर 2020 को राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस विषय को लेकर आज उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने एक बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को 15 दिसंबर तक उनके विभाग क्या क्या कर सकते हैं उसकी सूची सौंपने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों, परिसंपत्तियों के वितरण, विभिन्न विकास योजनाओं की प्रदर्शनी, विकास योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर, उप समाहर्ता भूमि सुधार श्री सतीश चंद्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विमल लकड़ा, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई