बलिया(संजय कुमार तिवारी): रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित रामनगर गांव के समीप सोमवार की रात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के लबकरा गांव निवासी अक्षय कुमार राम (25) पुत्र देवनाथ राम सोमवार की रात बाइक से बलिया के तरफ से आ रहा था। रामनगर गांव के समीप बाइक में पिकप ने टक्कर मार दी। इससे अक्षय कुमार राम गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उन्हें सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
मंगलवार की सुबह अक्षय की मौत हो गई। अक्षय कुमार को घटनास्थल पर कोई पहचान नहीं सका था। परिवार के लोग उसे खोजते हुए सीएचसी पहुंचे, जहां अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि यहां एक बाइक सवार युवक सोमवार की रात बेहोशी की हालत में आया था। गंभीरावस्था में उसे जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया गया। परिवार के लोग पहुंचे तो अक्षय कुमार की मौत हो चुकी थी।