ताजा खबरेंबिहार

माले जन पंचायत लगाकर किसानो को किया जागरूक

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): भाकपा माले के ओर से किसान विरोधी काला कानुन के खिलाफ जंन पंचायत लगा दर्जनो गाव में किसानो को जागरूक किया गया. सोता चक मे भाकपा माले विधायक कामरेड गोपाल रविदास ने जन पंचायत को  संवोधत करते हुए कहा कि किसान विरोधी काला कानुन के वारे में किसानो को विस्तार से बताने की जरूरत है. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये नये कृषि कानूनों से किसानो की हकमारी के बारे में बताने की आवश्यकता है ताकि किसानो के अन्दोलन को धार दिया जा सके. प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने कहा कि किसान खेत में पुआल जलाने पर 1 करोड़ जुर्माना और 6 साल की सजा के प्रवधान है. बिजली संशोधन विल 2020 मजदुर किसान विरोधी है. वहीँ दूसरी तरफ सुइथा मौलाना बुद्धू चक सिमरा बेतौडा में कामरेड शरीफा माझी ने जन पंचायत को संबोधित किया जबकि चकमुसा में देवी लाल पासवान ललिन पासवान साधु सरन प्रसाद सहित सैकरो लोग किसान जन पंचायत में किसानो को जागरूक करने पर बल दिया। 

Advertisements
Ad 1

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: