क्राइमबिहार

भारी मात्रा में शराब बरामद, शराबों से लदी पकड़ी ट्रक, स्थल से कई वाहनों को किया जब्त!

मनेर(आनंद मोहन): बिहार में शराब माफियाओं का बदस्तूर जारी है। तू डाल – डाल मैं पात – पात का कहावत चरितार्थ साबित हो रहा है। बिहार पुलिस द्वारा शराब बंदी क़ानून का सख़्ती से पालन कराने को लेकर खाई गयी शपथ के 36 घंटे के उपरांत, दानापूर मिलिट्री ख़ुफ़िया यूनिट के निशनदेही पर १८०० विदेशी शराब की बोतलें समेत पाँच वाहन को ज़ब्त किया गया है। यह ज़ब्ती तब हुई जब शराब माफ़िया द्वारा मनेर के ब्यापुर बग़ीचे में ट्रक से शराब की कार्टून को उतारकर अन्य वाहन में रखा जा रहा था। आर्मी इंटेलिजेंस के अनुसार गुप्त सूचना पर मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर गाँव से बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई। जिसकी बाजार मूल्य लाखो रुपये है। मिली जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग इंटेलिजेंस को सूचना मिली कि शराब माफिया बड़ी मात्रा में शराब लेकर मनेर के व्यापुर स्थित एक बगीचे में उतार रहे हैं। उतारने के बाद इसे अन्य जगहों पर ले जाने के लिए चार छोटी गाड़ियां भी तैयार खड़ी है। खुफिया विभाग के सदस्यों ने बगैर मनेर पुलिस की सूचना दिए ही पहले वहां खुद पहुंच गए और स्थिति को वाच करने लगे। और देखते ही कार्रवाई शुरू कर दी जिसके बाद शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा। जिसके बाद मनेर पुलिस को सूचना दी गई हालांकि पुलिस सूचना के बावजूद इधर-उधर इंटेलिजेंस वाले द्वारा बताए गए स्थान से जाती रही। लगभग कई घंटे सूचना के बाद मनेर पुलिस पहुंची। इसके बाद छापेमारी में जैविक खाद लदे ट्रक संख्या यूपी 77 n 8641 पर 1800 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। शराब विभिन्न साइज और विभिन्न कंपनियों के शामिल है। स्थल से एक ई रिक्शा ,एक ऑटो, एक कार एवं एक बाइक बरामद भी हुई है। हालांकि कि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मनेर पुलिस शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। शराबबंदी वाले राज्य में आए दिन लाखों-करोड़ों कि शराब की बड़ी- बड़ी खेप पकड़ी जा रही कुछ दिन पहले ही मनेर थाना अंतर्गत से लाखों रुपए की शराब पकड़ी गई थी। जिसमें आज तक किसी शराब माफिया की गिरफ्तारी ही नहीं हो सकी है। सूत्रों ने बताया कि मनेर के कई इलाकों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री जारी है , लेकिन कारवाई मनेर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति के लिए करती है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव