धनबाद: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की रहने वाली लक्ष्मी देवी की शिकायत पर चिरकुंडा पुलिस ने भाजपा नेत्री रानी सिंह, पूनम खटीक और गीता देवी के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला कर मारपीट व सोने के जेवरात छीनने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार चिरकुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी लक्ष्मी देवी अपने आवास पर थी तभी पूजा देवी, भाजपा नेत्री रानी सिंह, पूनम खटीक और गीता देवी के साथ आ धमकी देने लगी. इसके साथ ही लक्ष्मी देवी और उनकी बेटियों के साथ मारपीट करने लगी. जब इसका विरोध किया तो गला दबाकर बेहोश कर दिया और जूते की एड़ियों से मारा गया. इतना नहीं गले में पहने सोने की चेन छीन उन्होंने छीन लिया. भाजपा युवा मोर्चा की महामंत्री रानी सिंह को क्षेत्र में दबंग रानी के रूप में जाना जाता है. पार्टी का धौंस दिखाकर और झूठे आरोप में फंसाकर लोगो को धमकाने का काम रानी सिंह द्वारा किया जाता रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।