उत्तरप्रदेश

पीपापूल में कम लकड़ियां होने से लोगो के लिए बना खतरा!

बलिया(संजय कुमार तिवार): सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर के खरीद व दरौली घाटों के बीच पीपा पुल के निर्माण कार्य अभी पूरा नही होने के कारण आवागमन बाधित हो गया है। वही ठेकेदार व की विभागीय अधिकारियो की लापरवाही की वजह से अभी तक पीपा पूल यरी तरह से चालू नहीं हुआ हैं । अभी भी विभागीय लोग बता रहे हैं कि दो से तीन दिनों में चालू हो जायेगा लेजिन अभी ऐसा नही हुआ दरौली की साइड से 44 पीपा का पाइप लगाए गए हैं। जिनपर लगाई गई लकड़ियां काफी जर्जर हो चुकी हैं।इन लकड़ियों को आपस में काफी दूरी पर लगाई गई हैं।लकड़ियों के बीच फासला होनें की वजह से लोगों को नदी में गिरने का खतरा बना हुआ है। लकड़ियों के बीच दूरी होनें के कारण हफ्ते दिन के अंदर ही किसी व्यक्ति की बाइक नदी में गिर गई थी।और विभागीय लोग बता रहे हैं कि लकड़ी कम होने के कारण ऐसे हम लोग किए हैं।वही पीपा पुल के बंद होने के कारण लोगों को नाव का सहारा लेकर नदी को पार करना पड़ रहा है। वहीँ नाविक उसपार से लाने ले जाने के लिए औने पौने दाम यात्रियों से लिए जा रहे हैं। नदी उसपार के लोगो को लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश

नहरों की सफाई पर सिंचाई विभाग मौन

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखो लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी