झारखण्ड

नाला में पड़ा मिला चरवाहा का शव, UP का रहनेवाला था मृतक!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): एक बकरी चरवाहा का शव तालाब के नाला में मिला है. मृतक यूपी का रहने वाला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.

धनबादः जिला के पुटकी बलिहारी के रहने वाले बकरी चारवाहा का शव सरकारडीह तालाब के नाला में मिलने से इलाके सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह यूपी का रहनेवाला था. वह यहां रहकर बकरी चराने का काम करता था. बकरी मालिक का कहना है कि सुबह हर रोज की तरह रविवार को भी बकरी लेकर सरकारडीह तालाब के पास बकरी चराने के लिए गया था. लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वह वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद सफलता हाथ नहीं लगी, तो फिर अचानक से पता चला कि तालाब किनारे नाले में उसका शव पड़ा हुआ है. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Related posts

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई