पटना(न्यूज़ क्राइम24): जीते-जी किंवदंती बने गरीबों के शाहजहाँ दसरथ माँझी की इकलौती बेटी लौंगिया देवी की आज सुबह अपने गाँव में मौत हो गई है।दसरथ माँझी के पुत्र भागीरथ माँझी के दामाद मिथुन माँझी ने आज सुबह मुझे यह दुःखद सन्देश भेजा है।मिथुन माँझी ने बताया कि लौंगिया माँझी के 3 पुत्र और 1 पुत्री हैं।वे सभी पास के ईंट भट्ठे से माता के अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं।गरीब और पिछड़े बिहार के लिए यह आश्चर्यजनक नहीं है कि गरीबों का शाहजहाँ कहलाने वाले “माउंटेन-मैन” की इकलौती बेटी भी गरीबी और अभाव से जूझते हुए दुनियाँ को अलविदा कह गई।बिहार और भारत के लिए यह अभिशाप है