झारखण्डताजा खबरें

जरासंध महाराज दो मां के कोख से जन्म लेने का इतिहास!

झारखंड(न्यूज़ क्राइम24): कार्तिक एकादशी जेठान के शुभ अवसर पर ग्राम बीर बीर में चंद्रवंशी समाज के ग्राम बीर बीर , ओरिया चानो अमृत नगर के चंद्रवंशी समाज के लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से अखंड भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट भगवान जरासंध महाराज जी का 5223 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्घाटन श्री अनूप भाई वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ,अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, युवा मोर्चा के द्वारा किया गया कार्यक्रम की महाराजा जरासंध की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर पुष्प माला चढ़ाकर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीर बीर पंचायत के महासभा के पंचायत अध्यक्ष जगदीश चंद्रवंशी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन पप्पू चंद्रवंशी के द्वारा किया गया!

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि श्री अनूप भाई वर्मा जी को पुष्पमाला अंग वस्त्र देकर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सुरजीत नाग वाला राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतवर्षीय क्षत्रिय महासभा को भी पुष्पमाला अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार चंद्रवंशी को भी पुष्पमाला अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में पूजा कमेटी के द्वारा किया गया अनूप भाई वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि चंद्रवंशी का इतिहास द्वापर युग से चलता आ रहा है!

Advertisements
Ad 2

महाराज जरासंध की जीवनी पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए बताया है कि पूरे सृष्टि में महाराजा जरासंध एक ऐसा पुत्र जन्म हुए जो दो मां के कोख से जन्म लेने का भी गौरव प्राप्त है जो आज तक इस सृष्टि में दोहराया नहीं गया है महाराज जरासंध अखंड भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट बनने का भी गौरव प्राप्त है महाराज जरासंध बहुत ही बड़े दानवीर और शक्तिशाली योद्धा थे और उन्होंने बताया कि अखंड भारत पर पाच हजार वर्ष तक चंद्रवंशी राजाओं ने अपना शासन चलाकर राज किया है पर आज के परिवेश में चंद्रवंशी समाज आर्थिक राजनीतिक एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण से बिछड़ गए हैं!

जिसके लिए समाज में एकजुटता और जागरूकता लाने की आवश्यकता है विशेष अतिथि सुरजीत नागवाला चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के युवा पीढ़ी को समाज के कार्यों में आगे आने की आवश्यकता है और समाज को शिक्षित बनाने की जरूरत है जिससे समाज के आने वाले पीढ़ी में एक बड़ी मिसाल कायम कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगदीश चंद्रवंशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के समाज के लोगों में आ रही है जागरूकता ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत चुनाव में समाज के लोगों की भागीदारी होनी चाहिए

संचालन करते हुए संचालन कर्ता पप्पू चंद्रवंशी ने कहा कि अपने आराध्य देव के पूजन से ही समाज का कल्याण हो सकता है इस कार्यक्रम को संबोधन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार चंद्रवंशी , राष्ट्रवादी रोशन उर्फ रोशन चंद्रवंशी महेश राम राजेश कुमार गणेश कुमार सीटू विनोद सिंह चंद्रवंशी महेश राम चंद्रवंशी जगदीश राम मधुकर राम कांत राज किशोर वर्मा गौतम वर्मा गोपाल वर्मा किशोर वर्मा विनोद वर्मा बंसी राम महेश वर्मा हर्ष राज चंद्रवंशी विक्की चंद्रवंशी सैकड़ों की संख्या में चंद्रवंशी लोग उपस्थित

Related posts

BREAKING : पटनासिटी के कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग

Petrol Diesel Price: देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई