[Edited By: Robin Raj]
नागपुर(न्यूज़ क्राइम 24): नागपुर में हैकनागपुर नामक हैकाथॉन का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ऑनलाइन किया गया है. हैकाथॉन के लिए पंजीकरण 20 दिसंबर तक खुला है. हैकाथॉन लगभग 20 स्थानीय समूहों द्वारा आयोजित किया गया है. बतादें की यह हैकथॉन Google डेवलपर्स, गीथहब, जेटब्राइन जैसी कंपनी के सहयोग से आयोजित किया गया है और यह हैकनागपुर मध्य भारत में आयोजित होने वाला पहला हैकाथॉन है. जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों के हिस्से लेने की उम्मीद है. हैकनागपुर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी में संवेदनशील बनाना है पूरे देश के छात्रों को इस हैकाथॉन में भाग लेने का अवसर दिया गया है. वहीं कार्यक्रम के सदस्यों ने बताया कि हैकाथॉन के विजेताओं को इंटर्नशिप, गूगल मिनी होम, हुडी, टी – शर्ट, डायरी, पेन जैसे विभिन्न डिग्री दिए जाएंगे. इसके साथ ही छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. छात्रों को अपने कौशल को दिखाने का अच्छा मौका मिल सकता है, इसके लिए जल्द ही
इस लिंक https://hacknagpur.tech/ पर क्लिक कर पंजीकरण करें।