उत्तरप्रदेशताजा खबरें

किसान बिल पर बोले बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का एक बार फिर बयान सामने आया है जो किसान विरोधी बिल को लेकर विधायक ने कहा कि इमाम बनाम बेईमान की लड़ाई है सब बेईमान कांग्रेसी सपा-बसपाई सब बेईमान है एक तरफ मोदी जी का ईमान का पक्ष है जो आदमी इमानदारी पूर्वक समाज की सेवा करना चाहता है भारत की धरती पर उसको इमानदारी पूर्वक सेवा भी करने देने की इच्छा में विपक्ष नहीं है विपक्ष के पास अपना तो कुछ नहीं है अब उनको एक सामाजिक बहाना चाहिए किसानों का बहाना लेकर अब डंडा वाले लोग मिल गए इन सबों के साथ कोई रोड पर बैठने वाला भी नहीं है सपा, बसपा ,कांग्रेस के यदि कांग्रेश के साथ राहुल बैठे तो उसके साथ कौन बैठेगा ,कोई नहीं बैठेगा, अखिलेश जी बैठ गए तो एक जाती को लेकर कौन बैठेगा , कोई नहीं बैठेगा ,मायावती जी बैठी तो कौन बैठेगा ,कोई नहीं बैठेगा ,आज मोदी जी सर्व समाज और सभ्य समाज और सभी दलों के लोगों पर राज कर रहे हैं ऐसी स्थिति में उनकी व्यथा को बढ़ना स्वभाविक है। किसान आंदोलन नहीं है वह मोदी इमान विपक्षियों का विमान नियत दोनों का बीच में दोनों चल रहा है हमारी सरकार कह रही है डंका की चोट पर तो बचा क्या । किसान को खुलेमन से छोड़ दिया जाए। सरकारी व्यवस्था और सरकार नियंत्रण से जितना छोड़ देंगे । जैसा गैस कनेक्शन में गैस की किल्लत रहती थी । मोदी जी ब्लॉक स्तर पर गैस एजेंसी दे दिया तो आज किल्लत है नहीं है दुनिया में कोई भी व्यक्ति प्रसन्न मन से संवेदना के आधार पर काम करना ही नहीं चाहता ।उस आधार पर हम को जनता की सुविधा कैसे बढ़ेगी हमको तो वह ध्यान देना है हमारे मोदी जी ध्यान दे रहे हैं किसान हित में सर्वोपरि बिल है अब तक का सबसे श्रेष्ठ सिद्धांत है श्रेष्ठ विचार है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना में ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, स्कूलों में समय सीमा तय

News Crime 24 Desk

जिला प्रशासन के आदेश कि धज्जियां, भारी वाहनों का बेरोकटोक़ आवाजाही है जारी!

News Crime 24 Desk

पटना में ट्रैफिक जाम को लेकर डीएम-एसएसपी की बैठक, नए रूट और समय तय

News Crime 24 Desk
error: